SNMMCH : मरीज के मौत के बाद जमकर हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप

Snmmch-Hungaama

धनबाद : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के कैथलैब में बुधवार को हीरापुर निवासी उषा देवी (48) की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

मृतका के पति रविन्द्र राम का कहना है कि मंगलवार रात भर्ती कराने के बाद भी किसी डॉक्टर ने उनका इलाज नहीं किया, जबकि वह हाई बीपी व शुगर से पीड़ित थीं। बुधवार सुबह हालत बिगड़ने पर बार-बार अनुरोध के बावजूद डॉक्टर नहीं पहुंचे और उनकी मौत हो गई। सूचना पर सरायढेला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।