नई दिल्ली : देशभर के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम है। देशभर के मंदिरों में लगातार भजन-कीर्तन गाए जा रहे हैं। चांदी की कामधेनु गाय के दूध से भगवान कृष्ण का अभिषेक किया जा रहा है।
भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद अभिषेक किया जा रहा है : घंटा-घड़ियाल की आवाज से गूंज उठे देशभर के मंदिर : आज जन्माष्टमी पर मथुरा में प्रकट हुए भगवान श्रीकृष्ण,कान्हा के जन्म लेते ही घंटे-घड़ियाल की आवाज से गूंज उठे देशभर के मंदिर। 1008 कमल पुष्पों से और 5 क्विंटल पंचामृत से अभिषेक हुआ।
भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य : जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी…भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात्रि 12 बजे जन्म हो चुका है। भगवान श्रीकृष्ण का यह 5252वां जन्मोत्सव है। देशभर के मंदिरों में भारी संख्या में लोग जन्माष्टमी पर भजन-कीर्तन करते हुए झूम रहे हैं। कृष्ण भक्त खुशी से झूम रहे हैं और लगातार आरती और भजन-कीर्तन कर रहे हैं।
दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर में कान्हा जी का दूध-दही से अभिषेक करते हुए पुजारी :
नोएडा के इस्कॉन मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारियां :
पश्चिम बंगाल के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी : पश्चिम बंगाल के इस्कॉन मंदिर में कान्हा के जन्म के पहले पूजा-अर्चना करते भक्त
दिल्ली के द्वारका इस्कॉन मंदिर में कान्हा जी की आरती : जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में कान्हा के जन्म से पहले उनकी आरती उतारते हुए उन्हे भोग अर्पित किया जा रहा है।
मथुरा-वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ जुटी : वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। आज अर्धरात्रि को कान्हा का जन्म होगा और उनके जन्म लेते ही घंटियां बजाते हुए मंगल गीत और भजन गाया जाएगा।
कान्हा जी को तुलसी दल का भोग जरूर लगाएं : कृष्ण जी की प्रिय तुलसी को देवी लक्ष्मी का ही रूप माना गया है। जन्माष्टमी पर जिस भी चीज का भोग लगाएं उसमें तुलसी के पत्ते जरूर रखें। किसी कारणवश भोग न भी लग पाएं तो सिर्फ तुलसी के पत्ते चढ़ाने से भी कान्हा की कृपा के साथ लक्ष्मी जी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती,भाग्य मजबूत बनता है।
कृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कान्हा बने बच्चों को दुलारते हुए : जन्माष्टमी के अवसर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद कान्हा बने बच्चों को प्यार करते हुए और चॉकलेट बांटते हुेए नजर आए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
जन्माष्टमी पर कान्हा की भव्य झांकियां : देश के हर हिस्से में इस समय जन्माष्टमी की धूम है। श्री श्री गोविंद जी मंदिर में कान्हा की भव्य झांकियां निकाली जा रही हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रशांत विहार के श्री बाला जी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए।
चेन्नई के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण भक्तों की भक्ति का नजारा : देश के हर हिस्से में इस समय कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। भक्त बड़े ही उत्साह और जोश के साथ जन्माष्टमी पर कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो चेन्नई के इस्कॉन मंदिर की देखें
देशभर के मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम : देशभर में इस समय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ एकत्रित है। ऐसी ही एक तस्वीर पटना के इस्कॉन मंदिर से आई है जहां भक्तों की भारी भीड़ है जुटी हुई है।