झारखंड : लातेहार में राहुल दुबे गिरोह के 7 अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार, चमातू के जंगल से धराये 

Latehaar-Jharkhand-Criminals-Arrested

रांची/लातेहार : झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हाल ही में कोलियरी इलाकों में आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशन में की गई।

बालूमाथ के एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि मगध कोलियरी (बालूमाथ थाना), फूलबासिया कोयला साइडिंग (बारियातू थाना) और टोरी कोयला साइडिंग (चंदवा थाना) में हुई घटनाओं में यह गिरोह शामिल था। गुप्त सूचना पर गठित छापेमारी टीम ने बालूमाथ के चमातू बाईपास के जंगल से सभी अपराधियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 एमएम का पिस्टल, 7.62 एमएम बोर का पिस्टल, जिंदा कारतूस, पेट्रोल से भरी बोतलें और मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा, सुधीर लोहरा, उपेंद्र ठाकुर, सोनू पासवान, रौशन कुमार उर्फ रोशन सिंह, प्रभात कुमार यादव और मुकेश यादव शामिल हैं। सभी अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कई मामले पहले से दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि ये सभी अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लातेहार मंडल कारा भेज दिया गया है।