पटना : पटना में एक और एनकाउंटर हुआ है. रविवार को पटना सिटी के बिस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पटना पुलिस ने इस मुठभेड़ में अपने बचाव में एक अपराधी विजय साहनी को गोली मारी है. पैर में गोली लगने से जख्मी हुए अपराधी विजय साहनी को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची. आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
नगर पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार और डीएसपी राजकिशोर सिह मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन की. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की गोली से जख्मी हुए विजय साहनी के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या लूट व डकैती संगीन मामलों का आरोपी है. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि गोपाल खेमका मर्डर केस में जिस विजय साहनी की तलाश में पुलिस लगी थी, एनकाउंटर में वही जख्मी हुआ है.
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलायी है. इस दौरान अपराधी विजय सहनी के पैर में गोली लगी है. पुलिस से भिड़ंत की सूचना मिलते ही मौके पर पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन की.
बिहार में इन दिनों एनकाउंटर की संख्या तेजी से बढ़ी है. पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों को अब बख्शा नहीं जा रहा. हाल में दो जिलों में एनकाउंटर हुए. जिसमें पुलिस की गोली से अपराधी जख्मी हुए. एक मामला पटना से भी जुड़ा है.
जब शनिवार को पटना पुलिस और अपराधी के बीच निसरपुरा नहर रोड पर मुठभेड़ हुई. बालू कारोबारी रामाकांत यादव मर्डर केस के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पैर में गोली मार दी.
शनिवार को भी एक एनकाउंटर बिहार में हुआ था. सिवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सिवान पुलिस ने एक अपराधी लक्की तिवारी को गोली मारकर जख्मी किया. लक्की तिवारी के पैर में गोली मारी गयी. अस्पताल में उसका इलाज पुलिस ने कराया. ऐसे कई मुठभेड़ हाल में हो चुके हैं.