मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, तेजी के साथ शुरू किया कारोबार

Sensex-fast-nifty-week

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 45.36 अंकों (0.06%) की शानदार तेजी के साथ 81,319.11 अंकों पर खुला। 

इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 14.40 अंकों (0.06%) की बढ़त लेकर 24,891 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की। बताते चलें कि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंकों (0.84%) की शानदार बढ़त के साथ 81,273.75 अंकों पर और निफ्टी 50 इंडेक्स भी 245.65 अंकों (1.00%) की बंपर तेजी के साथ 24,876.95 अंकों पर बंद हुआ था।

आज सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से सिर्फ 21 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और 28 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। 
जबकि 1 कंपनी का शेयर आज बिना किसी बदलाव के खुला। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और एचसीएल टेक के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।

मंगलवार को सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में एनटीपीसी के शेयर 1.13 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.89 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.70 प्रतिशत, ट्रेंट 0.32 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.19 प्रतिशत, एसबीआई 0.15 प्रतिशत, टीसीएस 0.13 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.13 प्रतिशत, टाइटन 0.11 प्रतिशत, एटरनल 0.11 प्रतिशत, इंफोसिस 0.10 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.07 प्रतिशत और एशियन पेंट्स के शेयर 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले।

वहीं दूसरी ओर, आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.54 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.50 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.46 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.44 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.41 प्रतिशत, सनफार्मा 0.33 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.28 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.26 प्रतिशत, बीईएल 0.22 प्रतिशत, आईटीसी 0.22 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.21 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.08 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.06 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.05 प्रतिशत और एलएंडटी के शेयर 0.04 प्रतिशत के नुकसान के साथ खुले।