धनबाद : स्टील गेट में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, वाहन क्षतिग्रस्त

Dhn-Steel-gATE

धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील गेट में मंगलवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना घटी। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्टील गेट चौक के समीप कोयला नगर की युवको  के बीच आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने कार में तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया। वही स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दिया। 

मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया। वही क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने लेकर चली गई है।