झारखंड : ईडी की टीम ने साहिबगंज में बबलू कबाड़ी के घर मारा छापा

ED-Sahebganj

रांची : झारखंड के साहिबगंज में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित तिलकधारी कुआं के पास रहने वाले नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी के घर पर की गई।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई। इस दौरान ईडी के दो अधिकारी और सीआरपीएफ के आधा दर्जन जवान मौके पर मौजूद थे। ईडी की टीम ने साहिबगंज में एक साथ तीन जगहों पर दबिश दी है।

बताया जा रहा है कि टीम गोवा ब्रांच से पहुंची है और जीएसटी से जुड़े मामले में बबलू कबाड़ी के ठिकाने पर कागजात खंगाल रही है। छापेमारी की जद में संतोष कुमार गुप्ता का नाम भी सामने आया है, जो स्क्रैप डीलर हैं। संतोष गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध दास के चचेरे भाई बताए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 7 अगस्त को भी ईडी ने 750 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान बनाने के मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी। उस दौरान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तीन राज्यों में 12 परिसरों पर तलाशी ली गई थी।