हरियाणा : गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर्स के साथ STF की मुठभेड़, इंस्पेक्टर को लगी गोली

Hariyana-rewari-Inspector

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया गया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर्स के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई। बदमाशों का पीछा करते हुए खोल थाना क्षेत्र के गांव भठेड़ा में यह मुठभेड़ हुई।

वहीं, मुठभेड़ के दौरान पलवल एसटीएफ के इंचार्ज अनिल छिल्लर को गोली लगी। गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को पहले रेवाड़ी निजी अस्पताल और फिर गंभीर हालत के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 11:00 बजे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद से ही एसटीएफ के अलावा रेवाड़ी पुलिस की कई टीम भठेड़ा में आसपास के गांव में सर्च ऑपरेशन चल रही है।

एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बातचीत करते हुए बताया कि देर रात पलवल एसटीएफ की टीम कुछ बदमाशों का पीछा करते हुए रेवाड़ी पहुंची थी, जहां पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली लगी है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में रात से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बदमाश रोहित गोदारा गैंग के है, यह अभी नहीं कहा जा सकता।