धनबाद : 13 साल की बच्ची ने अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म

Dhn-Child-Birth

 धनबाद : बचपन की उम्र में जहां गुड़िया-खिलौनों से खेलने की चाहत होती है, वहीं गिरिडीह के डुमरी की 13 वर्षीय बच्ची को अस्पताल के प्रसव कक्ष में जिंदगी की सबसे बड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा. बुधवार को एसएनएमएमसीएच में उसने एक शिशु को जन्म दिया.

यह खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया. इस दर्दनाक घटना के पीछे गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ का रहने वाला 18 वर्षीय सुभाष सिंह है. आरोप है कि उसने बच्ची को प्रेम के जाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाया. बचपन की नासमझी और भरोसे का फायदा उठाकर उसने मासूम की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी.

बेटी के गर्भवती होने पर परिजनों ने छुपाया दर्द, ढकी शर्मिंदगी : परिजनों को कुछ माह पहले ही पता चला था कि उनकी बेटी गर्भवती है. लेकिन सामाजिक तानों और अपमान के डर से उन्होंने इस राज को अपने घर की चारदीवारी के भीतर कैद रखा.

मासूम बच्ची को घर में बंद रखकर दुनिया की निगाहों से बचाने की कोशिश की गई. मंगलवार रात जब बच्ची को तेज प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन घबरा उठे. मजबूरी में उसे डुमरी के एक अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने बच्ची की नाजुक उम्र और स्थिति देखकर तुरंत धनबाद रेफर कर दिया.

अस्पताल के सन्नाटे में मासूम की चीख ने सभी को झकझोर दिया : बुधवार की सुबह एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग का माहौल भारी था. जहां, बच्चे के जन्म पर सभी खुशी मनाते है. वही इस मामले में गायनी विभाग में डॉक्टर, कर्मी समेत अन्य मरीज व परिजन 13 वर्षीय बच्ची के प्रसव की जानकारी पाकर गंभीर थे.

सभी के चेहरों पर खुशी की जगह खामोशी थी. सन्नाटे में दर्द से तड़पती बच्ची की चीख ने सभी को अंदर से झकझोर कर रख दिया. इसी बीच एसएनएमएमसीएच के प्रसव वार्ड में नाबालिग बच्ची ने बेटे को जन्म दिया. डॉक्टरों के अनुसार इतनी कम उम्र में मां बनना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि बच्ची के जीवन के लिए भी जोखिम भरा है. फिलहाल बच्ची और नवजात दोनों अस्पताल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं.

सूचना मिलते ही कार्रवाई में जुटी पुलिस : बुधवार की सुबह जैसे ही मामला एसएनएमएमसीएच पहुंचा. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी. सूचना पर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी हरकत में आयी. उन्होंने वरीय अधिकारियों और बाल कल्याण समिति को पूरी जानकारी उपलब्ध करायी है. अब आरोपी युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.