झारखंड : BIT मेसरा में छात्रा से छेड़खानी और ब्लेड से हमला, कैंपस में देर रात तक हंगामा

BIT-Mesra-Ranchi

रांची : राजधानी रांची के बीआइटी (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मेसरा कैंपस में कल बुधवार की रात करीब 8 बजे एमबीए की एक छात्रा से असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने छात्रा पर ब्लेड से हमला भी किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. छात्रा को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

घटना से आक्रोशित इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने देर रात तक प्रशासनिक भवन के पास विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पाकर बीआइटी ओपी की पुलिस मौके पार पहुंची और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते रहे. देर रात तक उनका विरोध जारी था. घटना के विरोध में आज गुरुवार को विद्यार्थी क्लास का बहिष्कार करेंगे. विद्यार्थियों ने दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है.

घटना के संबंध में विद्यार्थियों ने बताया कि एक छात्रा के साथ बाहरी असामाजिक तत्वों ने न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि उस पर ब्लेड से हमला भी कर दिया. विद्यार्थियों ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है और कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है. 

हमारा विरोध इस बात का प्रतीक है कि विद्यार्थी समुदाय एकजुट होकर ऐसी मानसिकता और अपराधों के खिलाफ खड़ा है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह एकजुट होकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हों और इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठायें. फिलहाल इस घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.