चतरा : लंबे अंतराल के बाद भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने जिले में फिर से उत्पात मचाते हुए अपनी उपस्थिति का आभास कराया है। बुधवार की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में हथियारबंद माओवादी दस्ते ने उत्पात मचाया।
इस दौरान उग्रवादियों ने गांव में खड़े एक ट्रैक्टर और पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं, उन्होंने दो घरों में ताला भी जड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार, माओवादी संतन गंझू की खोज में गांव पहुंचे थे। जब वे उसे घर पर नहीं पाए, तो गुस्से में संतन के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर और पिकअप को आग लगा दी। इसके अलावा संतन तथा एक अन्य ग्रामीण के घर में ताला जड़कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया।