रांची : झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को पलामू जिले के रमकंडा प्रखंड में एसीबी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारी अरुण कुमार यादव को 12,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
आरोप है कि आरोपी कर्मचारी ने एक कार्य निपटाने के एवज में सेवा प्राप्तकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय रकम लेते ही आरोपी को दबोच लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश बताया।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीबी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी काम के बदले घूस की मांग करता है तो तुरंत विभाग को सूचित करें।