दिल्ली : शिवलिंग का स्वप्न देखकर किया CM रेखा पर हमला

Delhi-Rekha

नई दिल्ली : जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ आरोपी अजीबों-गरीब कहानियां सुना रहा है। राजेश का दावा है कि कुछ दिनों पूर्व उसे सपने में शिवलिंग के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए थे।

भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने ही उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने के लिए कहा था। इसी दौरान राजेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें दिल्ली में कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की बात की जा रही थी। सपने से मिले दिशा-निर्देश के बाद वह दिल्ली की सीएम के पास जाकर कुत्ता को बाहर न निकालने की अपील करना चाहता था।

इसी वजह से वह दिल्ली पहुंचा। जब सीएम ने उसकी बात नहीं सुनी तो गुस्से में उसने सीएम पर हमला कर दिया। पुलिस राजेश की कहानी पर यकीन करने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच को भटकाने के लिए आरोपी ऐसी अजीबों-गरीब कहानी सुना रहा है। सीएम पर हमले की कुछ और वजह हैं।

पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसे एक सपना आया। सपने में उसने शिवलिंग के भैरव स्वरूप को दिखा। उसके पास एक कुत्ता बैठा हुआ था। मैं समझ गया कि मुझे कुत्तों के लिए कुछ करना है। 17 अगस्त रविवार को वह राजकोट से अहमदाबाद पहुंचा। वहां उसने इंदौर-गांधी नगर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी।

ट्रेन से वह उज्जैन पहुंच गया। इस बीच ट्रेन में उसे दोबारा एक सपना आया। सपने में उसने देखा कि शिवलिंग के ऊपर एक कुत्ता बैठा हुआ है। फिर उसे कुत्तों के लिए कुछ करने का आदेश मिला। उज्जैन पहुंचकर राजेश ने काल भैरव और लक्ष्मी मंदिर जाकर दर्शन किया। रात उसने उज्जैन में ही बिताई।

बिना टिकट ट्रेन में सवार होकर पहुंचा दिल्ली : पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 18 अगस्त की शाम 6.30 बजे वह इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में बिना टिकट ही सवार हो गया। 19 अगस्त की सुबह करीब 6.30 बजे वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतर गया। लोगों से पूछताछ करने के बाद राजेश करोल बाग स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा।

हनुमान चालीसा का पाठ कर लिया अनशन का फैसला : यहां पर उसने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में उसने फैसला किया कि वह सीएम हाउस जाकर अनशन करेगा। मंदिर में ही उसने लोगों से सीएम रेखा गुप्ता के घर के बारे में पूछा। एक व्यक्ति ने उसे शालीमार बाग स्थित सीएम के निजी घर का पता बता दिया। राजेश मेट्रो में सवार होकर शालीमार बाग पहुंचा।

निजी आवास से भेजा गया सिविल लाइंस : वहां से वह रिक्शा में सवार होकर सीएम के निजी आवास पर पहुंचा। रिक्शा वाले को उसने 50 रुपये दिए। बाद में वह सीएम के घर में दाखिल हो गया और उसने वहां मौजूद स्टाफ से सीएम से मिलने की बात की। स्टाफ ने बताया कि सीएम से बुधवार सुबह 8.30 से 9.30 बजे सिविल लाइंस के सरकारी आवास पर जनसुनवाई में मुलाकात हो सकती है।

शालीमार बाग से गुजराती समाज भवन पहुंचा आरोपी : शालीमार बाग से निकलने के बाद आरोपी सिविल लाइंस स्थित गुजराती समाज भवन पहुंचा। यहां उसने एक कमरा लिया और रात को वहीं रुका। सुबह होते ही वह आठ बजे सीएम के सरकारी आवास में पहुंच गया। वहां पर पहले से लोग मौजूद थे। सवा आठ बजे जैसे ही उसका नंबर आया। उसने सीएम से कुत्तों को लेकर बात रखी।

‘सीएम ने नहीं दिया मेरी बात पर ध्यान’ : आरोपी का दावा है कि सीएम ने उसकी बात को अनसुना किया तो वह भड़क गया और उसने सीएम पर हमला कर दिया। बाद में उसे पकड़ कर थाने लाया गया। मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बार-बार कुछ का कुछ बयान दे रहा है। वह कभी सपने की बात कर रहा है। कभी मंदिर, कभी अनशन और कभी कुत्तों की बात कर रहा है। उसका कहना है कि वह पशु प्रेमी है। लगातार कुत्तों और दूसरे पशुओं के लिए संघर्ष करता रहता है। पुलिस अधिकारी शक जता रहे हैं कि हमले के पीछे कुछ और वजह है। आरोपी गुमराह करने की नियत से बार-बार नई कहानियां सुना रहा है।

राजेश ने दावा किया है कि उसने राजकोट में उसने भगवान शिव का अपना मंदिर बनाया हुआ है। वह वहीं पर पूजा करता है। तमाम पशुओं को लेकर वह चिंतित रहता है। मई माह में वह बंदरों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए अयोध्या गया था। जैसे ही उसने वहां पर धरना शुरू किया, वहां के सुरक्षा गार्ड ने उसकी पिटाई कर उसे भगा दिया था।

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजेश के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच करवाने की तैयारी की जा रही है। उसकी मां ने पहले ही उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने का दावा किया था। दिल्ली पुलिस के अलावा बाकी एजेंसियां उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही हैं।