यूपी : गेहूं पीसने के दौरान अचानक फटी चक्की, एक की मौके पर तो दूसरे की अस्पताल जाते हुई मौत

Yupi-Chakki

पलियाकलां/बिजुआ : यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित भीरा थाना क्षेत्र के मटहिया में एक ट्रैक्टर चालित आटा चक्की के फटने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मटहिया गांव निवासी अवधेश (45) पुत्र गजोधर ट्रैक्टर में आटा चक्की जोड़कर गेहूं पीसने का काम करता था। गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह मटहिया गांव में ही गेहूं पीसने एक घर पर गया था। यहां गेहूं पीसने के दौरान ही चक्की अचानक से फट गई।

इसमें पास खड़े गांव के ही निवासी हरिपाल (45) पुत्र बिंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में सात वर्षीय प्रियांशु पुत्र विनीत, छह वर्षीय विशाल पुत्र मुन्नालाल, 26 वर्षीय मुदित पुत्र सतपाल व अवधेश खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए भीरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से अवधेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।