पटना सिटी : पटना में दो बाइक सवार की आमने सामने हुई सीधी टक्कर में बाइक पर सवार तीनो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आननफानन में स्थानीय लोग चौथे शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक पुल पर हुई है।
मृतकों की पहचान दुखन कुमार (22) , रवि कुमार (25), सूरज कुमार (18) और विकास कुमार (30) के रूप में की गई है। घटना होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये। स्थानीय लोगों ने नजदीकी थाना गौरीचक को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि सभी मृतक गौरीचक के ही रहने वाले थे।