कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बाद पश्चिम बंगाल की यात्रा भी करेंगे। पीएम मोदी शाम करीब 4.15 बजे कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क और इन मार्गों पर मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ करेंगे।
पीएम जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद बिमानबंदर और वापस मेट्रो की सवारी भी करेंगे। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वह सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
क्षेत्र में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह-लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे।
यह भी दिलचस्प है कि पश्चिम बंगाल दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में टीएमसी के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ रहा है, लोग भाजपा की ओर उम्मीद से देख रहे हैं।
पीएम ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मैं कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आने को उत्सुक हूं। हर बीतते दिन के साथ टीएमसी के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल हमारे विकास एजेंडे के कारण भाजपा की ओर आशा से देख रहा है।
बंगाल आने से पहले पीएम मोदी उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबा यह पुल निर्माण का उत्कृष्ट नमूना है। इसमें गंगा नदी पर 1.86 किलोमीटर लंबा 6-लेन का पुल भी शामिल है। 34 मीटर चौड़ाई वाले देश के इस सबसे चौड़े पुल के निर्माण पर 1,870 करोड़ की लागत आई है।
पुल पर आवाजाही शुरू होने से चार राज्यों असम, बंगाल और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बिहार के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। मोकामा को बेगूसराय से जोड़ने वाली इस परियोजना से उत्तर बिहार के बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी और अररिया क्षेत्रों और दक्षिण बिहार के पटना, शेखपुरा, नवादा और लखीसराय जिलों के बीच यात्रा की दूरी 100 किमी तक कम हो जाएगी।
इसके अलावा पीएम यहां करीब 1,900 करोड़ की लागत से तैयार राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के बख्तियारपुर से मोकामा तक चार लेन वाले खंड का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही मुंगेर में नमामि गंगे के तहत निर्मित 520 करोड़ से अधिक लागत वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे। बिहार में बिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए लगभग 6,880 करोड़ की लागत वाले बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 12,000 ग्रामीण और 4,260 शहरी लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबियां भी सौंपेंगे।