रांची : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर होगा. इसके पहले 26 अगस्त को रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर के पास दामोदर नद में उनकी अस्थियां विसर्जित की जायेंगी. अस्थि विसर्जन के लिए उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रजरप्पा जायेंगे.
पिछले दिनों जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पर माझी बाबा और परिजनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने बताया कि 29 अगस्त को श्राद्ध भोज रखा गया है.
उन्होंने कहा कि श्राद्ध भोज में सूबे के सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी समेत कई विधायक शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, चंपाई सोरेन और मधु कोड़ा के भी श्राद्ध भोज में शामिल होने की उम्मीद है.