रांची/लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास एक बस (जेएच 01 सीसी 8829) और बुलेट बाइक (जेएच 03 एएन 9529) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को मृतक युवकों में से एक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। उसके अनुसार मृतक का नाम अब्दुल हासिम सर्वर है, जो उन्नति विहार अंबेडकर सिटी सेक्टर-123, उत्तर प्रदेश का निवासी था। वहीं दूसरे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक डालटनगंज की ओर से रांची की तरफ जा रहे थे, जबकि बस सवारी लेकर रांची से डालटनगंज की ओर आ रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही दोनों वाहन आमने-सामने आए, भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बुलेट बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई और बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखे थे, लेकिन टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उनकी जान नहीं बच सकी।
घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर लातेहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनिका थाना प्रभारी ने बताया कि बस और बाइक दोनों जब्त कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।