रांची : पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 500 रुपये के 42 बंडल जाली नोट जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए, जबकि सरगना समेत अन्य फरार हैं। शनिवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार से चन्द्रलोक बस के जरिए नकली नोटों की बड़ी खेप रांची लाई जा रही है। इसी आधार पर टीम ने रातु रोड स्थित न्यू मार्केट चौक पर छापेमारी की। बस से तीन कार्टन एक कार में उतारे जाने के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी ली। कार्टनों से 500 रुपये के नोटों के 42 बंडल बरामद हुए। इनमें 20 बंडल में 300-300 और 22 बंडल में 350-350 जाली नोट मिले। साथ ही दो पैकिंग कार्टन और दो मोबाइल भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में मो. साबीर उर्फ राजा (27), निवासी नूर नगर, हरमु बायपास रोड और साहिल कुमार उर्फ करण (32), निवासी हरमू हाउसिंग कॉलोनी शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि इस धंधे का सरगना दिल्ली निवासी नीरज कुमार चौधरी है, जो फोन और व्हाट्सएप से संपर्क कर सप्लाई करवाता था।
गिरोह असली नोट ऊपर-नीचे रखकर बीच में नकली नोट पैक करता और 40-50 हजार में खेप बेच देता। इसके एवज में 20-30 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था।
छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय, थाना प्रभारी सुखदेवनगर कृष्णा कुमार साहू, पिंकी कुमारी साव, बबलू बेसरा शामिल थे। पुलिस अब सरगना नीरज कुमार चौधरी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।