बिहार : सासाराम में मुठभेड़; दो अपराधी ढेर, सात गिरफ्तार

Bihar-Sasaram

सासाराम : सासाराम में बढ़ैया बाग मोहल्ले में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया है, जबकि दो अपराधियों के पैर में गोली लगी है और सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 

घायल अपराधियों की पहचान कैमूर जिले के बिलोरी गांव निवासी प्रभात कुमार उर्फ सोनू गुप्ता और मुजान गांव निवासी सुरेश राम के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में इंदल राम और रामाशीष शर्मा भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधियों से नगर थाने में पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस पूरे ऑपरेशन में डीआईजी सत्य प्रकाश, एसपी रोशन कुमार, डीएसपी दिलीप कुमार और कुमार वैभव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

यह पूरा मामला कपसियां मध्य विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार शाम वे अपनी बाइक से स्कूल से लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया। देर रात अपहर्ताओं ने शिक्षक के मोबाइल से ही परिजनों को कॉल कर 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और बलथरी के पास से शिक्षक की बाइक लावारिस हालत में बरामद की। तकनीकी जांच के बाद पुलिस को पता चला कि अपहृत शिक्षक को तकिया बाजार स्थित एक अधनिर्मित मकान में रखा गया है।

छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में प्रभात उर्फ सोनू गुप्ता और सुरेश राम के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने मौके से सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और अधनिर्मित मकान से शिक्षक को सकुशल बरामद किया।