झारखंड : 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट

Rain-jharkhand-alert- thunder winter

रांची : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र की वजह से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. इससे झारखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है. लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को रांची सहित 15 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड में 25 अगस्त को भी भारी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार 25 अगस्त 2025 को रांची सहित गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 205 मिमी वर्षा लातेहार जिला के चंदवा में हुई. रांची में 120.8 मिमी बारिश हुई. शनिवार को सबसे अधिक हजारीबाग में 21 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची में 18 मिमी, जमशेदपुर में 10 मिमी, मेदिनीनगर में 7 मिमी, बोकारो में 15 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 25 अगस्त को एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है. इसका असर झारखंड पर भी पड़ेगा.