ओडिशा : दुदुमा झरने पर रील बनाते समय पानी में बहा यूट्यूबर

Oddisa-Youtuber

भुवनेश्वर  : ओडिशा के कोरापुट में एक 22 साल का यूट्यूबर दुदुमा झरने में बह गया। जानकारी के मुताबिक, यूट्यूबर सागर टुडु, जो गंजाम जिले के बेरहामपुर के रहने वाले था। वो अपने दोस्त अभिजीत बेहेरा के साथ कोरापुट घूमने आया थे और अलग-अलग पर्यटन स्थलों के वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डाल रहा था।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, शनिवार दोपहर सागर झरने के पास एक चट्टान पर खड़े होकर ड्रोन कैमरे से रील रिकॉर्ड कर रहे थे। तभी मचाकुंडा डैम से पानी छोड़ा गया, क्योंकि इलाके में भारी बारिश हुई थी। पानी छोड़े जाने से झरने में अचानक जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव शुरू हो गया।

इस दौरान यूट्यूबर सागर जिस चट्टान पर खड़े थे, वह पानी से घिर गई। कुछ देर तक उन्होंने संतुलन बनाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव में बह गए। वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, पर सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलते ही मचाकुंडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।