धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड मामले में फैसला आज, कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Dhn-Court-Road

धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड में आखिरकार आठ साल, पांच माह, 26 दिन बाद बुधवार को फैसला आएगा। धनबाद एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत इस हाई प्रोफाइल केस में अपना फैसला सुनाएगी।

कोर्ट के फैसले पर पूरे झारखंड, बिहार और यूपी की नजरें टिकी हैं. झरिया के तत्कालीन विधायक संजीव सिंह पर हत्या कराने का आरोप है. इस मामले में वह आठ साल से ज्यादा समय तक जेल में रहे। बीते आठ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल दी थी और वह 11 अगस्त को जेल से बाहर निकले। एमपी-एमएलए न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 37 गवाह और बचाव पक्ष की तरफ से पांच गवाह पेश किये थे. घटना के चार चश्मदीद गवाह थे।