कन्नौज : छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर में बुधवार देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही आधी रात के बाद एसपी मौके पर पहुंच गए। स्वजन हत्या की वजह से अनभिज्ञता जता रहे हैं।
नारायनपुर निवासी कृष्णकांत की 22 वर्षीय पत्नी निक्की की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। इसकी सूचना छिबरामऊ काेतवाली की प्रेमपुर चौकी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
निक्की का शव घर के अंदर दरवाजे के पास पड़ा था। एसपी विनाेद ने पूछताछ की तो स्वजन ने बताया कि वे घटना के समय घर पर नहीं थे, इसलिए उनको घटना के बारे में जानकारी नहीं है।
उनके मुताबिक निक्की की शादी करीब आठ माह पहले हुई थी। वह पति के साथ शाम चार बजे दवा लेने के बाद घर लौटी थी। स्वजन से घटना को लेकर पूछताछ जारी है।