SNMMCH : चिकित्सकों सहित अन्य कर्मियों के साथ जमकर मारपीट, हड़ताल पर गए कर्मी

dhanbad-snmmch-doctors-strike

धनबाद : जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गुरुवार की रात आपातकालीन विभाग में जमकर मारपीट की घटना घटी। जिसमे लगभग आधा दर्जन चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक मरीज के परिजनों ने चिकित्सक, इमरजेंसी कर्मी सहित कई अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट किया। जिससे आक्रोशित लोगों ने आपातकालीन सेवा सहित कई अन्य सेवा बाधित कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला थाना प्रभारी सहित कई अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हुए है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीक्षक डॉ डीके गंधोरिया, अस्पताल प्रबंधन डॉ सुमन सहित कई अन्य चिकित्सक मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे हुए है।

चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल परिसर में आरक्षी चौकी रहने के बावजूद चौकी में पुलिस कर्मी मौजूद नही रहते है। जिस कारण असामाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल परिसर में घुसकर चिकित्सकों के साथ मारपीट करते है। अस्पताल परिसर में चिकित्सकों , जूनियर स्टूडेंट्स की भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। वही अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। चिकित्सकों के हड़ताल किये जाने से कई गंभीर मरीज वापस लौटा दिए जा रहे है। मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस नही मिलने की बात कह चिकित्सकों के साथ मारपीट किया है। जिससे चिकित्सकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।