यूपी : पति के हिस्से आए दो बच्चे, 12 साल छोटे प्रेमी संग चली गई पत्नी

yupi-Sambhal

संभल : यूपी के संभल स्थित हयातनगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला आखिर अपनी जिद पूरी करने में कामयाब हो गई। पति ने ही प्रेमी के साथ भेज दिया। पति के हिस्से में आठ वर्षीय बेटा और चार वर्षीय बेटी आई है।

पति का कहना है कि जब प्रेम विवाह करने के बाद वह उसकी नहीं हुई तो प्रेमी की भी नहीं होगी। दरअसल महिला ने 14 वर्ष पहले प्रेम प्रसंग के बाद ही शादी की थी। अब महिला का कुछ दिनों से 12 वर्ष छोटी उम्र के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

सोमवार को प्रेमी युवक के साथ चली गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो महिला और उसके प्रेमी को पुलिस थाने ले गई थी। जहां महिला ने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद की। मंगलवार की देर रात तक पति-पत्नी के बीच समझौते का प्रयास हुआ लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी। इसलिए पति ने महिला को प्रेमी के साथ ही रहने के लिए सहमति दे दी। दोनों बच्चे पति ने रोक लिए हैं।

महिला के पति का कहना है कि पूरे परिवार को खफा कर महिला से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ वर्ष तक सबकुछ सही था लेकिन कुछ दिनों से पत्नी का व्यवहार बदल गया था। जब छानबीन की तो प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिली। कई बार समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। अब उसने मुझे और बच्चों को ही छोड़ दिया। महिला का यह कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।