धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह डीएसपी लॉ एंड आर्डर, एसडीएम, जिला समादेष्टा डीएसपी पहुँचे। जहां पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया। साथ ही सरायढेला थाना प्रभारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों अस्पताल के आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों व कर्मियों के साथ मारपीट मामले में शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने सेवा बहाल की थी।
बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में कैमरा, हूटर, होमगार्ड जवान, शस्त्रबल की तैनाती की जाएगी। साथ ही आरक्षी चौकी में पुलिस बल बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।
निरीक्षण के दौरान डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम, एसडीएम राजेश कुमार, जिला समादेष्टा डीएसपी सूर्यकांत कुमार यादव, अधीक्षक डॉ डीके गंधोरिया, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी, मजिस्ट्रेट रविन्द्र नाथ ठाकुर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।