बिहार : भोजपुर में राहुल गांधी के सामने युवाओं ने लगाए ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे

Rahul-Gandhi-Bhojpur

नई दिल्ली : बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को 14वें दिन भोजपुर जिले में पहुंची. इस दौरान राजनीतिक गर्मी और जनसभा दोनों ही चरम पर दिखाई दिए. भोजपुर में राहुल गांधी के काफिले को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाए. लेकिन राहुल ने विरोध का जवाब मुस्कान और फ्लाइंग किस देकर दिया और आगे निकल गए.

यात्रा के तहत आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बड़ी जनसभा आयोजित हुई. इस दौरान विपक्षी दलों के कई नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते दिखे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा- “बच्चे जैसे कागज की नाव और हवाई जहाज बनाकर उड़ाते हैं, नीतीश कुमार के वादे भी वैसे ही होते हैं. बिहार को पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई वाली सरकार चाहिए. फैसला जनता को करना है कि उन्हें ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए या डुप्लीकेट.”

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- “बिहार के लोगों ने पहले भी बीजेपी का रथ रोका है, इस बार भी जनता इन्हें रोक देगी. ये सरकार पहले वोट का अधिकार छीन रही है, फिर राशन और नौकरी का अधिकार भी छीनना चाहती है. अन्याय के खिलाफ लड़ाई अभी बाकी है.” इस यात्रा में सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी शामिल हुईं. उनकी मौजूदगी ने महागठबंधन की एकजुटता का संदेश देने का काम किया.