बिहार बंद : पटना में बीजेपी के कार्यकर्ता बीच रोड पर लेटे, गाड़ियों का आना-जाना किया ब्लॉक

Bihar-Band-patna

पटना : एनडीए की तरफ से आज बिहार बंद बुलाया गया. पटना में बंद को लेकर कई तस्वीरें आई, जिनमें बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखा गया. इनकम टैक्स गोलंबर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कहीं कार्यकर्ता बीच रोड पर बैठकर राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाते दिखें तो कहीं बीजेपी के कार्यकर्ता रोड पर ही लेट गए.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हाथों में झंडा लेकर कार्यकर्ता सड़क पर ही लेट गए. इस दौरान कार को रोका गया. पूरी तरह से गाड़ियों का आना-जाना ठप रहा. हाथों में लिए पोस्टर में लिखा है कि मां का अपमान हर भारतीय का अपमान. इस तरह से काफी संख्या में सुबह-सुबह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

इस बीच बीजेपी के महिला कार्यकर्ताओं की तस्वीर भी आई थी, जिसमें देखा गया उन्होंने राहुल गांधी के विरोध में जमकर नारे लगाए. मालूम हो BJP और उसके सहयोगी दलों के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा आज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद का एलान किया गया था. इस बंद को खासतौर पर BJP महिला मोर्चा की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसे NDA ने ‘मातृशक्ति का आक्रोश’ करार दिया है.