कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 71वीं वाहिनी की सीमा-चौकी सोवापुर (मालदा) के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर 1,99,500 मूल्य के 399 (500 मूल्यवर्ग के) नकली नोट जब्त किए।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीमा चौकी सोवापुर के जवानों को जाली नोटों की तस्करी के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली। इस पर जवानों को अलर्ट कर किया गया। दोपहर को जवानों को बांग्लादेश की तरफ से तारबंदी के नजदीक कुछ हरकत दिखाई दी। वहां पहुंच कर जवानों ने पूरे इलाके की गहन तलाशी ली जिसके दौरान एक संदिग्ध पैकेट मिला, जिसको खोलने पर उसके अंदर से जाली भारतीय नोट बरामद हुए, जिनको जवानों ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया।
प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि सभी नोट नकली हैं। जब्त किए गए सभी 399 नोट 500 रुपए के है जिनकी कुल कीमत 1,99,500 रुपए है। इस घटना के संबंध में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह जाली भारतीय रुपए किसी बांग्लादेशी तस्कर की तरफ से भारत में तस्करी के उद्देश्य से सीमा पार फेंके गए थे, जिसको की किसी भारतीय तस्कर की तरफ से उठाया जाना था, हालांकि बीएसएफ जवानों की सतर्कता के चलते तस्कर इस कोशिश में नाकाम रहे।