झारखंड : केबीसी की हॉट सीट पर पहुंची कुमारधुबी की बेटी पूजा

KBC-Pooja

धनबाद : सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में गुरुवार को बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कुमारधुबी की बेटी कुमारी पूजा बैठीं. वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट तक पहुंचीं. उन्होंने खुद को एक होममेकर बताया, जो क्लास 1 से 8 तक के बच्चों को घर पर सभी विषय पढ़ाती हैं. पूजा की ससुराल बिहार में है, लेकिन वह ओडिशा के बलांगीर में अपने पति संग रहती हैं. 

उनके पति नौकरी करते हैं. पूजा ने बिग बी को बताया कि उन्होंने जियोग्राफी में एमए किया है और नेट पास हैं. उनका आगे पीएचडी करने का सपना है. पूजा ने बताया कि आर्थिक दिक्कतों के कारण वह पीएचडी का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पायीं. तब तक एक विद्यालय में उनका चयन हो गया था. खेल के दौरान पूजा ने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण कहानी भी साझा की.

पिता के विरोध के बाद भी मां ने स्कूल भेजा : पूजा ने बताया कि उनके पिता नशे के आदी थे, लेकिन उनकी मां ने विरोध के बावजूद उन्हें स्कूल भेजा. पूजा ने दसवीं में स्कूल टॉप किया, जिससे आसपास की सोच बदली. आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्होंने शिक्षक की मदद ली और परिवार चलाने के लिए स्कूल में पढ़ाना शुरू किया. इसी बीच पढ़ाई अधूरी रह गयी, पर अब उनका सपना पीएचडी पूरा करना है. भाई-बहनों में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी पूजा ने अपने हौसले से सबको प्रेरित किया.

खेल में दिखा गजब का आत्मविश्वास : खेल की शुरुआत में पूजा ने पांच हजार रुपये के सवाल का सही जवाब दिया. सवाल था- “सफेद कोट किस व्यवसाय के लोग पहनते हैं? ” दस हजार के सवाल “इनमें से क्या एक बंगाली नृत्य नहीं है? ” का सही जवाब देकर वह आगे बढ़ीं. पंद्रह हजार के लिए “भारत से सबसे अधिक दूर कौन-सा द्वीप राष्ट्र है? ” का उत्तर न्यूजीलैंड देकर जीत हासिल की. 

बीस हजार के सवाल में नालंदा जिले के मुख्यालय का नाम पूछा गया, जिसका सही उत्तर बिहारशरीफ देकर उन्होंने राशि जीती. पहला पड़ाव 25 हजार पर “कुंती का जन्म किनसे नहीं हुआ था? ” का जवाब सहदेव देकर पार किया. इसके बाद उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन से एक लाख और 50:50 लाइफलाइन से दो लाख रुपये जीते. नौवां सवाल आते-आते समय खत्म हो गया. अब शुक्रवार को पूजा खेलना जारी रखेंगी.