मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूत शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर 250.44 अंक की उछाल के साथ 80,968.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 69.8 अंक की तेजी के साथ 24,804.10 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स, जियो फाइनेंशियल सबसे फायदे वाले स्टॉक्स के तौर पर उभरे, जबकि टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचयूएल, एनटीपीसी और टाइटन कंपनी नुकसान में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट कारोबार कर रहे हैं।
शुक्रवार को बायोकॉन, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, एनएचपीसी, सम्मान कैपिटल, वरुण बेवरेजेज, इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स, भारत फोर्ज, यशो इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, सोलारियम ग्रीन एनर्जी और मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स फोकस में रहेंगे। इनमें हलचल देखने को मिस सकता है।