धनबाद : अशर्फी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

Dhn-Asarfi

धनबाद : धनबाद के अशर्फी अस्पताल में एक 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ। मृतक टुंडी का रहने वाला सत्येंद्र मंडल था, जिसकी एक सड़क हादसे में कंधे की हड्डी टूट गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

शुरुआत में उसे कैलाश प्रसाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन बेहतर इलाज की उम्मीद में सत्येंद्र को अशर्फी अस्पताल ले गए। अस्पताल प्रशासन ने इलाज शुरू करने से पहले 50,000 रुपए जमा करवाए।

हालांकि, कुछ ही घंटों बाद सत्येंद्र ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद उसके परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

परिजनों का कहना था कि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत किसी बड़े सेंटर में रेफर कर देना चाहिए था, लेकिन अस्पताल ने “पैसे के लालच” में उसकी जान ले ली।

परिजनों ने न सिर्फ मुआवजे की मांग की, बल्कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही धनबाद और बरवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।