देवरिया : देवरिया कोतवाली क्षेत्र के पिड़रा निवासी किशन (18) पुत्र भूपेंद्र चौहान और रघवापुर निवासी अनूप (19) पुत्र पिंटू प्रसाद और राज गौतम (14) एक ही बाइक से मालवीय रोड ओवरब्रिज से कसया की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक लहराते हुए बाइक चला रहा था और पीछे बैठे हुए रील बना रहे थे।
ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही सामने सड़क पार कर रही महिला को देखकर नियंत्रण खो बैठे। बाइक महिला को ठोकर मारने के बाद कसया की तरफ से आ रहे ट्रक से जाकर भिड़ गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने सिंधी मिल काॅलोनी निवासी मुन्नी देवी (40), किशन चौहान और अनूप प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। राज गौतम का इलाज चल रहा है।