नेपाल : विद्रोह की आग में जल रहा काठमांडू, भारत-नेपाल बॉर्डर पर जारी किया गया हाई अलर्ट

kathmandu-protest

सिलीगुड़ी : नेपाल में सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है और काठमांडू विद्रोह की आग में जल रहा है। हालात ये हैं कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा कर लिया गया है और जगह-जगह तोड़फोड़ की गई है। प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास में आग लगा दी है।

हालात को ध्यान में रखते हुए भारत ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी में पुलिस अलर्ट है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी का सामरिक महत्व बहुत अधिक है क्योंकि यहां से तीन अंतरराष्ट्रीय सीमाओं: नेपाल , बांग्लादेश और भूटान तक आसान पहुंच है।

युवाओं के विद्रोह के कारण नेपाल में अशांत स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। SSB और दार्जिलिंग जिला पुलिस ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। पानी टंकी सीमा को लगभग सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। SSB के जवान सीमा पर गश्त कर रहे हैं, जबकि जिला पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है।

छात्र और युवा सोमवार सुबह से ही नेपाल के काठमांडू में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि यह विरोध प्रदर्शन मूल रूप से सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स और 26 प्लेटफॉर्म) पर सरकार द्वारा प्रतिबंध के विरोध में शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे इसने सरकार के खिलाफ गुस्से का रूप ले लिया है। काठमांडू सहित नेपाल के विभिन्न जिलों में झड़पों के साथ नेपाल में उथल-पुथल मची हुई है।

नेपाल में फैली अशांति के मद्देनजर भारत सरकार ने बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े कदम उठाए हैं। एसएसबी नेपाल से आने वाले हर नागरिक और वाहन की विस्तृत जानकारी दर्ज कर रही है।

एसएसबी की 41वीं बटालियन ने मेची ब्रिज इलाके में एक बंकर स्थापित किया है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने भी निगरानी बढ़ा दी है। प्रशासन सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का नाम, पहचान पत्र और वाहन नंबर दर्ज कर रहा है।