छत्तीसगढ़ : रायपुर एयरपोर्ट पर गिरी आकाशीय बिजली, DVOR सिस्टम क्षतिग्रस्त

Raipur-Airport

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम को बिजली गिरने से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक विमान नेविगेशन सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उड़ानें बाधित हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि DVOR (डॉप्लर वीएचएफ ओमनीडायरेक्शनल रेंज) सिस्टम के क्षतिग्रस्त होने की वजह से इंडिगो की कम से कम पांच उड़ानों को पास के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया।

अधिकारी ने कहा, “आज शाम डीवीओआर सिस्टम पर बिजली गिरने के कारण सभी उड़ानों की लैंडिंग रोक दी गई है। नतीजतन, रायपुर हवाई अड्डे पर उतरने वाली इंडिगो की पांच उड़ानों को नागपुर और भुवनेश्वर सहित पास के हवाई अड्डों पर भेज दिया गया है।”

उन्होंने बताया, “मरम्मत का काम चल रहा है और हवाई अड्डे से उड़ान संचालन गुरुवार तक फिर से शुरू होने की संभावना है।” बाता दें कि DVOR सिस्टम एक जमीन पर आधारित रेडियो नेविगेशन सिस्टम है, जो विमानों को किसी गंतव्य के संबंध में उनकी स्थिति और दिशा निर्धारित करने में मदद करता है।

एक अन्य खबर में, रायपुर शहर के एक निजी स्कूल के मैदान में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के न्यू राजेंद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट जोसफ स्कूल के मैदान में आकाशीय बिजली गिरने से वहां खेल रहे छात्र प्रभात साहू (16) की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 10वीं कक्षा का छात्र प्रभात बुधवार को जब खेल पीरियड के दौरान स्कूल के मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहा था, तब अचानक मौसम बिगड़ा और मैदान में आकाशीय बिजली गिर गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां मौजूद शिक्षक और स्कूल के अन्य छात्र प्रभात को करीब के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मामला दर्ज कर छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी अन्य छात्र के हताहत होने की सूचना नहीं है। (इनपुट- भाषा)