पटना : शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर आज विजिलेंस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. पटना में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम छापेमारी के लिए पहुंची. पटना के अलावा पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसर एवं कार्यालय में भी छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. वीरेंद्र नारायण इस समय तिरहुत प्रमंडल में रीजनल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. इसके साथ ही वे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं. वीरेंद्र नारायण पर 3 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम अब तक कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स और संपत्ति से जुड़े पेपर की जांच कर रही है. अधिकारियों की माने तो, छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही जल्द ही बरामद संपत्तियों और रकम का पूरा ब्योरा सामने आएगा. बिहार में लगातार विजिलेंस की टीम एक्टिव है और धूसखोर अफसरों पर निशाना साध रही है.