गया जी : मोक्ष और ज्ञान की धरती गयाजी में पितृपक्ष के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली की बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गयाजी पहुंचीं।
उन्होंने विष्णुपद मंदिर परिसर में अपनी माता एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रहीं स्व. सुषमा स्वराज के नाम पर पिंडदान किया। गयापाल पंडा बैधनाथ दाढ़ीवाले के नेतृत्व में ब्राह्मणों ने वैदिक विधि से पूरा कर्मकांड संपन्न कराया। सांसद ने विष्णुपद मंदिर, फल्गु तट देवघाट और अक्षयवट वेदी पर पिंडदान एवं तर्पण किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज मैं धार्मिक कार्य से आई हूं। किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं करूंगी। राजनीति की बातें कल होंगी।
गौरतलब है कि 13 सितंबर को बोधगया में भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बांसुरी स्वराज मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में जमुई सांसद श्रेयसी सिंह भी मौजूद रहेंगी। बीजेपी का दावा है कि इस आयोजन में करीब पाँच हजार युवा जुटेंगे।