मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में सात थानों की पुलिस ने कुख्यात बदमाश कमरुद्दीन मियां उर्फ ढोलकवा के घर छापेमारी की। पुलिस की रेड में कमरुद्दीन के घर से कारबाईन,राइफल, ऑटोमेटिक पिस्टल, सैकड़ों राउंड से ज्यादा गोली बरामद की गई। इसके साथ ही थार गाड़ी समेत 7 लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। गाड़ियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात जिले भर में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के मकसद से छापेमारी कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मुरारपुर पंचायत के मुखिया के घर छापेमारी कर मुखिया पति कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन मियां के घर से हथियारों का जखीरा और कारतूस बरामद के साथ कार्बाइन, ऑटोमैटिक पिस्टल, राइफल के साथ सैकड़ों राउंड से ज्यादा गोलियां बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि अपराधी कामरुद्दीन उर्फ़ ढोलकवा अपनी पत्नी को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत का मुखिया चुनाव हथियार एवं अपने बाहुबल से जीत दर्ज कर लिया था। कामरुद्दीन उर्फ़ ढोलकवा का जिले भर में अपराध एवं भूमाफिया के रूप में कुख्यात है।
मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया है कि हर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के मुखिया पति के घर पर सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए।
साथ ही महंगी लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया गया है। इसके अलावा आलीशान मकान को सील करने की प्रक्रिया की जा रही है। ढोलकवा का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर 21 मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि कामरुद्दीन उर्फ़ ढोलकवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के निशानदेही पर इस गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।