पंजाब : बाढ़ पीड़ितों से मिलने ट्रैक्टर से पहुंचे राहुल गांधी, गुरुद्वारा में टेका मत्था

rahul-gandhi-punjab-visit

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी सोमवार को पंजाब के दौरे पर हैं. इस दौरान वो अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे. अमृतसर पहुंचने के बाद वह अजनाला के घोनेवाल गांव गए और बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया. घोनेवाल गांव अजनाला के उन कई इलाकों में से एक है जो बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके बाद राहुल गुरुदासपुर के एक बाढ़ प्रभावित गांव में ट्रैक्टर से पहुंचे.

यही नहीं, राहुल गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब भी पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेक कर और प्रदेश की सुख-शांति के लिए अरदास की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता के साथ पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और अन्य पार्टी नेता भी थे.

कांग्रेस ने की लोगों से मदद की अपील : इस बीच कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, राहत कार्यों का जायजा लिया. पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हजारों लोगों का जीवन तबाह कर दिया है. प्रदेश में भारी जान-माल का नुकसान हुआ है, लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. हालात बहुत भयावह हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता पंजाब के साथ है. हमारी सभी से अपील है कि बाढ़ पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करें. हमें साथ मिलकर इस आपदा को हराना है.

दरअसल, इस बार पंजाब में भीषण बाढ़ आई. यह बाढ़ सतलुज, व्यास और रावी नदियों के उफान के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण मौसमी नालों के उफान का परिणाम थी. इसके अलावा, पंजाब में भारी बारिश ने भी बाढ़ की स्थिति को और गंभीर बना दिया है. हाल ही में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या अब तक 56 हो गई है, जबकि 1.98 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं.

पीएम मोदी ने किया था हवाई सर्वे : 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था. इसके बाद पंजाब में बाढ़ की स्थिति और नुकसान की समीक्षा की गई. उन्होंने बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए 1,600 करोड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी, जो राज्य के पास पहले से मौजूद 12,000 करोड़ के अतिरिक्त है. इससे पहले, शिवराज सिंह चौहान, एल मुरुगन और बी एल वर्मा सहित केंद्रीय मंत्रियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.