रांची : बिहार में एसआईआर (स्पेशल इंडेक्स रजिस्टर) लागू होने के बाद उठे विवाद के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को साफ कर दिया कि राज्य में किसी भी कीमत पर एसआईआर लागू नहीं होगा। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष झारखंड की जनता को गुमराह करने और भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।
डॉ. अंसारी ने मीडिया से भी अपील की कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर अफवाह फैलाने से बचें। उन्होंने कहा, “आप लोग लंदन चले जाएंगे, लेकिन यहाँ के लोगों को गुमराह न करें। झारखंड की जनता सच जानती है और कोई भी साजिश यहाँ कामयाब नहीं होगी।”
स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां करीब 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए, जिससे उनकी नागरिकता और वोटिंग अधिकार खतरे में पड़ गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वोट देने का अधिकार किसी से छीना नहीं जा सकता और संविधान इसकी अनुमति नहीं देता।
बीजेपी को चुनौती देते हुए डॉ. अंसारी ने कहा, “हिम्मत है तो झारखंड आकर नाम काट कर दिखाइए। यह बिहार नहीं, यह झारखंड है। यहाँ लोगों के अधिकारों को छीनने की कोशिश सफल नहीं होगी।” मंत्री ने कहा कि झारखंड में सरकार विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम करेगी, न कि किसी की पहचान या अधिकार छीनने पर। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है और किसी भी साजिश को नाकाम कर देगी।