धर्मपुर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती शाम से ही भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से एक तरफ कुल्लू से आ रही व्यास नदी उफान पर थी तो दूसरी तरफ बारिश की वजह से स्थानीय नदी और नालों में भी ऊफान आ गया। देर रात सड़कों पर इतना पानी भर गया, जिससे धर्मपुर बस अड्डा पूरी तरह पानी में डूब गया।
धर्मपुर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जिधर देखो उधर तबाही का मंजर साफ नजर आता है। दुकानें, बसें डूबी हुई हैं। पानी कम होने के बाद बसें मलबे में पलटी हुई दिखीं, वहीं दुकानों की हालत भी जर्जर दिखी। लोग इस तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं और ईश्वर से जल्द सब कुछ ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज अधिकतर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा। आज रात आज शाम कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं; अन्यथा, अधिकतर बादल छाए रहेंगे।
मंडी के धर्मपुर में बस स्टैंड में बसें बाढ़ के पानी में बहकर काफी दूर चली गईं। जब पानी कम हुआ तो जो नजारा दिखा वो कंपा देने वाला था। चारों तरफ फैले मलबे में बसें पलटी पड़ी थीं। गनीमत ये रही कि जिस समय बाढ़ के पानी ने धर्मपुर में बस अड्डे को अपनी चपेट में लिया, उस समय वहां कोई यात्री नहीं था। नहीं तो लोगों की जान को खतरा हो सकता था।