पाकिस्तान ने कबूला, भारत ने नहीं माना था US के मध्यस्थता का प्रस्ताव

india-rejected-ceasefire-proposal

नई दिल्ली : पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि भारत दोनों देशों के बीच मुद्दों पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए कभी सहमत नहीं हुआ। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए कहा गया था।

एक विदेशी चैनल को दिए साक्षात्कार में डार ने कहा कि जब इस्लामाबाद ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के समक्ष ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को उठाया तो शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने स्पष्ट कर दिया कि नई दिल्ली ने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे पूरी तरह द्विपक्षीय हैं।