धनबाद : राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने आज समाहरणालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त ने कहा कि पोषण रथ बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए लोगों जागरूक करेगा। इसमें सहिया, सेविका, पोषण सखियां भी अपना योगदान देंगी। लोगों को समझाया जाएगा कि बच्चों को जन्म के 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाने, 6 माह पूरे होने के बाद बच्चे को स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार देने, बच्चों को घर का बना ताजा गाढ़ा मसाला हुआ भोजन दिन में 3 से 5 बार देने, भोजन में पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने इत्यादि से संबंधित जानकारी दी जाएगी। यह अभियान 16 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्रखंड में स्थित कुपोषण उपचार केंद्रों (एमटीसी) में आने वालों की संख्या पिछले 3 महीने में 5 से 6 गुना बढ़ी है। जबकि सदर अस्पताल में यह 100 गुना बढ़ी है। इसका श्रेय समाज कल्याण विभाग को जाता है।
वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान बताया जाएगा कि आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले पोषाहार की सही खुराक बच्चों की उचित वृद्धि में सहायता करती है। प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे का वजन और लंबाई नापने, पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर सूची के अनुसार आवश्यक टीकाकरण करवाने के साथ बच्चों का मन बहलाते हुए और उन्हें लोरी या कहानी आदि सुनाकर धैर्य से भोजन कराने के लिए प्रेरित किया जएगा।
इसके बाद उपायुक्त ने सभी को सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलाई। जिसमें भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वास्थ्य, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, अभियान को देश व्यापी जन आंदोलन बनाने, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण का अलख जगाने की शपथ दिलाई।
मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।