धनबाद : जंगलपुर को 0-2 से हरा बरवाअड्डा बना फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन

bhitiya-sports-club-barwadda-champion

धनबाद : धनबाद के भीतीया स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में सीएमसी बरवाअड्डा और जंगलपुर की टीमें आमने-सामने हुईं। पूरे स्टेडियम में दर्शकों की खचाखच भीड़ जुटी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती रही।

बरवाअड्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जंगलपुर को 0–2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम के खिलाड़ियों के उम्दा खेल पर दर्शक देर तक तालियाँ बजाते रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी  पारस सिंह एवं तुलसीदास मंडल मौजूद रहे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों और क्लब को हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही दो करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया।