मप्र : हनी ट्रैप का खुलासा, फिरौती मांगने वाली महिला गिरफ्तार

Arrest-madhya-pradesh

टीकमगढ़ : टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर 6 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि झांसी जिले के स्वयवनी गांव के रहने वाले 52 वर्षीय चरण सिंह पटेल की करीब एक साल पहले टीकमगढ़ की एक महिला से मुलाकात हुई थी। दोनों की दोस्ती हुई और बाद में महिला और उसके साथियों ने हनी ट्रैप के जरिए चरण सिंह पटेल को फंसाया।

महिला ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और पीड़ित के परिजनों से 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो वीडियो वायरल कर देंगे और पुलिस में शिकायत कर देंगे। शुक्रवार शाम को पीड़ित के भतीजे ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भतीजे को पांच लाख रुपए के साथ बताए गए स्थान पर भेजा और वहां चारों तरफ घेराबंदी कर दी। जैसे ही महिला पैसे लेने पहुंची, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक और आरोपी को भी पकड़ लिया।

एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में इरफान खान समेत दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला पहले से ब्लैकमेलिंग की गतिविधियों में शामिल रही है और कई लोगों को इसका शिकार बना चुकी है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।