बिहार : वैशाली में दिनदहाड़े बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या

Bihar-murder-vaishalli

 वैशाली : बिहार में जहां एक ओर विधानसभा चुनाव हैं, तमाम राजनीतिक दल बिहार बदलने का दावा कर रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर आज भी बिहार में अपराधी हावी हैं। न उनको कानून का डर है, न पुलिस का। एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है।

दरअसल, वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर पंचायत भवन के पास एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के साहिबगंज हरिहरपुर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है।

राकेश बैंक का कर्मचारी था और एक्सिस बैंक में थर्ड पार्टी लोन का काम करता था। एक्सिस बैंक के कर्मी पंकज कुमार के अनुसार, राकेश का काम लोन फाइलों का सर्वेक्षण करना और उन्हें बैंक में जमा करना था। 

घटना के समय वह चेचर में एक फाइल की जांच करके लौट रहा था। तीन बदमाश बाइक से आए और राकेश को पेट में गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बिदुपुर थाने की पुलिस ने राकेश को बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसडीपीओ सुबोध कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।