नई दिल्ली : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज Bads Of Bollywood इन दिनों खासा सुर्खियों में है. आर्यन की सीरीज को उसके मेटा जोक्स के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं पहले एपिसोड में आर्यन खान ने एक पुलिसवाले को दिखाया था, जो शो में एक्टर वास्तव श्रीवास्तव को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लेता है. अब आर्यन इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.
भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. ये याचिका शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रा. लि. और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ दायर की गई है. वानखेड़े ने अपनी शिकायत में ये आरोप लगाया है कि उनकी छवी को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
समीर ने लगाए गंभीर आरोप : जानकारी के मुताबिक, समीर का आरोप है कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज Bads of Bollywood झूठी, दुर्भावनापूर्ण बातों पर आधारित है. अपनी शिकायत में समीर ने आरोप लगाया कि ये सीरीज मादक पदार्थ विरोधी एजेंसियों की भ्रामक और नकारात्मक छवि दिखाती है, जिससे जनता का भरोसा कानून प्रवर्तन संस्थाओं से उठ सकता है. समीर वानखेड़े ने कहा कि इस सीरीज को जानबूझकर उनकी इज्जत को धूमिल करने के इरादे से बनाया गया है, जबकि उनसे जुड़े आर्यन खान के मामले में अब भी बॉम्बे हाईकोर्ट और एनडीपीएस विशेष न्यायालय, मुंबई में मामला लंबित है.
राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान का आरोप : वानखेड़े ने ये भी आरोप लगाया कि सीरीज में एक किरदार सत्यमेव जयते का नारा लगाने के बाद अश्लील इशारा करता है. ऐसा करना राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है और राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 का उल्लंघन है, जिसके तहत दंडनीय प्रावधान हैं.
इसके अलावा, सीरीज की सामग्री आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं का उल्लंघन करती है, क्योंकि इसमें अश्लील और आपत्तिजनक दृश्य हैं जो राष्ट्रीय भावना को आहत करते हैं. समीर ने अपनी याचिका में दो करोड़ रुपये हर्जाना मांगा है और ये राशि उन्होंने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए दान करने की बात कही है.