कटिहार : कटिहार जिले में शनिवार को दिनदहाड़े हुई एक बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन बांध के पास बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर और नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन अमरेश चौधरी को गोलियों से छलनी कर दिया। गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अमरेश चौधरी कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला के निवासी थे। उन्होंने बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी, लेकिन हाल के वर्षों में प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़े थे। पुलिस शुरुआती जांच में आपसी विवाद को हत्या की वजह मान रही है, हालांकि वारदात के तरीके को देखते हुए गंगवार या पुरानी रंजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा। घटना की खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अमरेश चौधरी के निजी और कारोबारी रिश्तों की भी पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कटिहार में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं लोगों के बीच यह चर्चा छिड़ी है कि जब एक नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन तक सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा।