झारखंड : जमशेदपुर में युवक की नृशंस हत्या, इलाके में मची सनसनी

Jharkhand-Jamsedpur

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा बस्ती में मंगलवार देर रात 22 वर्षीय युवक अजय बासा की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। अजय का शव उसके घर के पास गली में पड़ा मिला, जिसका सिर धड़ से अलग था। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अजय और संदीप एक-दूसरे को जानते थे। स्थानीय लोगों का दावा है कि हत्या का संबंध अंधविश्वास और जादू-टोना की कुप्रथा से हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि संदीप लंबे समय से तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक जैसे कार्यों में शामिल रहता था और इसी कारण उस पर संदेह गहराया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की तहकीकात में जुटी है।

मृतक अजय बासा घर का इकलौता बेटा था। कुछ महीने पहले ही बीमारी से उसके पिता का निधन हो गया था। परिवार पर पहले से ही दुख का साया था और अब अजय की निर्मम हत्या की खबर ने सबको पूरी तरह से तोड़ दिया है। घटना की जानकारी फैलते ही गाढ़ाबासा बस्ती में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। आक्रोश और आहात भावनाओं को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी से लगातार पूछताछ हो रही है और जांच के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर समाज में फैले अंधविश्वास और जादू-टोना जैसी कुप्रथाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।